द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हिमाचल जनकल्याण समिति के द्वारा रामईश कॉलेज के ऑडिटोरियम में नववर्ष एवं लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कलाकारों के द्वारा हिमाचल की संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने डांस व नृत्य का आनंद उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि उद्यमी रजनीश रघुयाल तथा समिति के संरक्षक एवं रामईश इंस्टीट्यूशंन के चेयरमैन डाक्टर आरसी शर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन से हुई। समिति की महिलाओं एवं बच्चों ने हिमाचली नृत्य पेश प्रस्तुत किया। दिल्ली एनसीआर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि अतिथि के रूप में मौजूद रहे । ग्रेटर नोएडा की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनाली गुप्ता ने अतिथि के रूप में भाग लिया तथा उनके द्वारा फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया । समिति के वर्तमान अध्यक्ष प्रीतम सिंह पठानिया ने सभी का अभिनंदन किया तथा सामाजिक काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समिति के फाउंडर सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं, पढ़ाई में होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन के बाद सभी लोगों ने हिमाचली धाम का लुफ्त उठाया।

