द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी अंतराल 3.0 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध टीवी शो सारेगामा के सितारे रुपेश मिश्रा, उज्जवल गजभर और मीनाक्षी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से छात्रों का दिल जीत लिया। छात्रों की मांग पर उन्‍होंने वि‍भिन्‍न गानों की प्रस्‍तुति दी। कॉलेज के छात्रों के द्वारा भी विभिन्‍न कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए।

मिस्‍टर व मिस फ्रेशर
कार्यक्रम में बीटेक, बिसीए और एमसीए के छात्रों ने भाग लिया। मिस्टर और मिस फ्रेशर के रूप में बिटेक से सिद्धांत और अनुष्का, बिसीए से अमरदीप और पोलिना, एमसीए से कुणाल और अंशीका को चुना गया। कार्यक्रम के जज मंडल ने छात्रों के विविध कौशल का परीक्षण किया। संस्थान के निदेशक राजीव अग्रवाल ने बताया कि अंतराल 3.0 का उद्देश्य छात्रों के बीच तालमेल और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में प्रोफेसर एसपी द्विवेदी, प्रोफेसर एलेन राव, प्रोफेसर अरुण श्रीवास्तव, डाक्‍टर काकोली राव, काराबी, अमित, मुकेश, विजय, आशीष सहित अन्‍य छात्र और शिक्षक शामिल हुए।