द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के कोतवाली फेज-2 पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश फैजान घायल हो गया। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से पांच चोरी किए मोबाइल, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल का कहना है कि थाना फेज-2 पुलिस सुपरटेक तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। रुकने के इशारे पर भी उसने बाइक नहीं रोकी और एटीएस की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया। जेपी फ्लाईओवर के पास बदमाश की बाइक गिर गई और बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश फैजान को गोली लगी और वह घायल हो गया।
बदमाश के पास से मिले लूटे हुए पांच मोबाइल
घायल बदमाश फैजान के पास से पुलिस ने लूटे हुए पांच मोबाइल, एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि फैजान राहगीरों का मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था।
लंबे समय से था फरार
पुलिस का कहना है कि फैजान एक शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। उसकी गतिविधियां लंबे समय से पुलिस की रडार पर थी। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
