द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी में आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग घंटों जाम में फंस जाते हैं। इस कारण आम आदमी के साथ बाजार के व्यापारियों को भी परेशानी होती है। सोमवार को कलक्ट्रेट में हुई जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम का मामला प्रमुखता से उठा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि दादरी में अभियान चलकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। आदेश के बाद अधिकारी रूप रेखा बना रहे हैं। पुलिस बल के साथ बाजार में जल्द व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
व्यापारियों ने गिनाई समस्याएं
डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, सड़कों की मरम्मत, जीएसटी0 संबंधित मामले के सम्बंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। डीएम ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर दादरी मार्केट में प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करायें। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यापारियों के बिजली कनेक्शन हेतु जो भी आवेदन लंबित हैं उनका तत्काल निस्तारण करते हुए उनको विद्युत कनेक्शन दिए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, पुलिस , परिवहन , प्राधिकरण, विद्युत व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
