-सर्वसम्मति से सेक्टर के बायलॉज में किया अहम बदलाव
-चुनाव अधिकारी अधिवक्ता उमेश भाटी ने दिलाई शपथ
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा दो सेक्टर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सेक्टर में हाल ही में हुए आरडब्ल्यूए चुनाव में जिन लोगों ने जीत दर्ज की थी सभी को शपथ दिलाई गई। चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता उमेश भाटी ने सभी को शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने सेक्टर के विकास के लिए जी जान से काम करने का प्रण लिया। साथ ही चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेक्टर के लोग शामिल हुए।
दिया गया प्रमाण पत्र
एडवोकेट उमेश भाटी ने बताया चुनाव जीतकर आए अध्यक्ष बॉबी भाटी, महासचिव आलोक नागर, उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सहसचिव सुनीता चौधरी सहित सभी पदाधिकारीयों को चुनाव कमेटी सदस्यों ने जीत का सर्टिफिकेट सौंपा और नवनिर्वाचित कमेटी को शपथ दिलाई। इस मौके पर अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने कहा कि जो जिम्मेदारी सेक्टर के लोगों ने उन्हें दी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे और सेक्टर के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे।मौके पर आम सभा द्वारा आरडब्ल्यूए के बॉयलॉज में संशोधन भी किए। जिसमें आरब्ल्यूए का कार्यकाल 2 साल व सेक्टर के हर घर से 100 रुपये लेकर सेक्टर की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सतपाल नागर, ज़िले सिंह भाटी, नवीन शर्मा, प्रमोद भाटी, संजय भाटी, ओमपाल, देवेंद्र बैसला, तिलक भाटी, राजसिंह मावी, रिकूं भाटी, दलवीर चौधरी, महेन्द्र उपाध्याय,महेश शर्मा, ब्रजेश भाटी,महेश नागर, महेन्द्र पाल, गजेन्द्र पाल , विरेन्द्र शर्मा, राजेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।
