द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: काव्य कॉर्नर फाउंडेशन का आठवां वार्षिकोत्सव ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण 100 से अधिक छात्रों के द्वारा भव्य कला प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैक्स हॉस्पिटल पड़पड़गंज द्वारा समाज हित में चिकित्सीय वार्ता, देश के सुप्रसिद्ध रत्नों द्वारा काव्य पाठ तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों का सम्मान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतेंद्र सिसोदिया (क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, भाजपा) व गजेंद्र सिंह मावी (जिलाध्यक्ष, गौतबुद्धनगर, भाजपा) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व विख्यात कवि व लेखक लक्ष्मी शंकर बाजपेयी व आयोजन का संचालन संस्थापिका डाक्‍टर पूजा सिंह गंगानिया (जिला संयोजक, गौतमबुद्ध नगर, भाजपा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती एवं सभी प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से आयोजन को यादगार तथा नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। गत वर्षों भातीं इस वर्ष भी कार्यक्रम में कला प्रदर्शनी का आकर्षण देखते ही बन रहा था। एक से बढ़कर एक कला कृतियाँ प्रदर्शनी की शोभा रही।नृत्य एवं गायन में भी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति रही। संस्था के प्रतिष्ठित पुरस्कार डाक्‍टर कुंवर बेचैन साहित्य साधक स्मृति सम्मान -2025 से विश्व विख्यात कवि, लेखक लक्ष्मी शंकर बाजपेयी को उनके साहित्य में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही देश भर के साहित्यकारों एवं कलाकारों को सम्मानित किया गया।