द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस व बदमाशों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के गोली लगी है। बदमाश मोबाइल टावर से आरआरयू यूनिट चोरी कर लेते थे जो कि काफी महंगे आते है। गोली से घायल बदमाशों की पहचान अतुल व बादल के रूप में हुई है। दोनों गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक में रह रहे थे।

क्रेटा कार का करते थे इस्तेमाल
बिसरख पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका। जब बदमाशों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनका पीछा किया और कार को घेरने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।

यह हुआ बरामद
घायल बदमाशों से 2 अवैध तमंचे और 4 आरआरयू यूनिट्स बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में यह पता चला कि यह बदमाश मोबाइल टावरों से यूनिट चुराने का काम करते थे। बदमाशों के खिलाफ विभिन्न अपराधों के मामले पहले से दर्ज थे। बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है।