द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध ग्रेटर नोएडा के थाना रबुपूरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर कुशलपाल उर्फ पोपी की 34.5 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम को जेवर कस्बे में यह कार्रवाई की। जब्त की गई संपत्ति में एक 84 मीटर का मकान और 189.62 मीटर का प्लॉट शामिल है, जो आरोपी की पत्नी सीमा के नाम पर था।

गैंग लीडर है कुशलपाल
जेवर के एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि कुशलपाल एक गैंग का लीडर है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जेवर कस्बा निवासी कुशलपाल लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर रहा था। पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत आरोपी गैंग लीडर कुशलपाल उर्फ पोपी पुत्र मिश्रीलाल निवासी मौहल्ला माडलपुरिया कस्बा व थाना जेवर में पत्नी सीमा के नाम रजिस्टर एक मकान भूमि संख्या 4220 रक्बा 84 वर्ग मीटर और जमीन भूमि संख्या 1254 रक्बा 189.62 वर्ग मीटर को धारा 2-3(1) गैंगस्टर एक्ट में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है, जिसकी कुल कीमत 34 लाख 82 हजार रूपये है।