द न्यूज गली, नोएडा: थाना सेक्टर 113 में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार तीनों ने उसके 100 गज के प्लाट की बाउंड्री तोड़ दी तथा उसपर कब्जा कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2021 में खरीदा था 100 गज का प्लाट 
बीती रात को पवन कुमार ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने गांव सोरखा में 100 वर्ग गज का प्लॉट वर्ष 2021 में खरीदा था, जिस पर उन्होंने बाउंड्री बनाकर अपना कब्जा प्राप्त कर लिया था। पीड़ित के अनुसार 29 जनवरी को जब वह अपने प्लाट पर पहुंचा और वहां पर काम शुरू करवाया तो मोंटी यादव, सुमित यादव और रविंद्र यादव वहां पर आए। तीनों ने उसको काम करने से रोक दिया तथा उसके प्लाट की बाउंड्री तोड़ दी, और प्लाट पर कब्जा कर लिया। आरोपियों ने पीड़ित को वहां से भगा दिया।

वाहिद ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट
एक अन्य मामले में वाहिद ने बीती रात को थाने में मोंटी यादव, सुमित यादव और रविंद्र को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने वर्ष 2020 में 70 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था। उक्त प्लाट पर जब वे लोग 28 जनवरी को काम करवाने गए तो आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी की तथा उनके प्लाट की नीव उखाड़ दी, तथा ट्रैक्टर और गाड़ियां खड़ी कर प्लाट पर कब्जा कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।