द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी सीधी भर्ती-2023 के तहत चल रही दस्तावेज़ सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (डीवीपीएसटी) में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे सात अभ्यर्थियों को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी अभ्यर्थी स्वतंत्रता सेनानी कोटे का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे थे।
फर्जी प्रमाण पत्र से करना चाहते थे प्रवेश
शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन, गौतमबुद्धनगर में डीवीपीएसटी परीक्षा का आयोजन हो रहा था। इस दौरान सात अभ्यर्थी— सुमित, राहुल सिंह, विजय कुमार, अकील खाँ, मनीष कुमार, रामकुमार सिंह और पवन कुमार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए। जब जनपदीय बोर्ड ने इनके शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की, तो इनके स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए। सत्यापन के लिए संबंधित जनपदों से संपर्क किया गया, जहां से पुष्टि हुई कि ये प्रमाण पत्र सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और पूरी तरह फर्जी हैं।
पूछताछ में फर्जीवाड़े का खुलासा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब गहराई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे आरक्षण का लाभ लेने के लिए फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।