द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर 61 स्थित रजत विहार में रहने वाले व्यक्ति को दोस्ती में दगा मिला है। पीड़ित का आरोप है कि उसने अपने दोस्त को 74 लाख रुपए उधार दिए। वापस मांगने पर दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की धमकी दे डाली। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2011 से 2013 के बीच दी रकम
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित अन्नय बहल ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2011 से 2013 के बीच दिल्ली के रहने वाले दोस्त प्रवीण बंसल को 74 लाख रुपए उधार दिए थे। यह धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। उस दौरान दोस्त ने कहा था कि वह धीरे-धीरे ब्याज के साथ रकम लौटा देगा। इसी बीच 2013 में पीड़ित के दादा और 2017 में पिता की मौत हो गई। रूपयो की जरूरत पड़ने पर पीड़ित में जब आरोपी प्रवीण से अपने उधार के रुपए मांगे तो वह बार-बार आनाकानी करने लगा।

अब दी धमकी
तब से लेकर अब तक मामला शांत पड़ा था। अब पीड़ित ने दोबारा उधार की रकम मांगी। आरोप है कि प्रवीण का भांजा अभिषेक और अन्य लोग उसके पास आए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।