-पिछले कुछ दिनों से सिक्योरिटी एजेंसी की लापरवाही आ रही थी सामने
-लापरवाही के कारण लगातार हो रही थी घटनाएं
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज एक सोसायटी में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही के कारण कई घटनाएं हुई। एक व्यक्ति की जान जाते-जाते बची। इस कारण सोसायटी के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। सोसायटी के लोगों ने बैठक कर मामले में नाराजगी जताई। सभी ने सर्वसम्मति से सिक्योरिटी एजेंसी को हटाने का निर्णय लिया। साथ ही निर्णय लिया कि सोसायटी के लोगों की सहमति ने नई एजेंसी का चयन किया जाएगा।
यह हुई थी घटनाएं
एनसीएलटी द्वारा नियुक्त सोसाइटी के अधिकृत प्रतिनिधि विजय चौहान ने बताया कि सोसाइटी में पिछले दो हफ़्तों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही से कई वारदातें हुए हैं। सोसाइटी के एक टावर के फ्लैट से लाखों की चोरी हो गई। पिछले दिनों सोसाइटी के गेट संख्या 2 पर एक ही दिन में गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की दो लापरवाही सामने आई और दोनों ही प्राणघातक थी। पहली लापरवाही में सुरक्षा कर्मियों ने बिना स्टीकर वाहन को वाहन चालक से बहस होने के बावजूद अन्दर आने दिया और तेज गति से बेसमेंट में जाते उस वाहन से एक निवासी टक्कर लगने से बाल बाल बचा। उसी दिन उसी गेट से कुछ बाहरी लड़को ने गेट के सामने और सुरक्षा कर्मियों के सामने सोसाइटी के दो बच्चों के साथ मारपीट किया और सुरक्षा कर्मी तमाशा देखते रहे। मारपीट के हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसी और मेंटेनेंस एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों का रवैया बेहद ही खराब रहा। बैठक में यह निर्णय हुआ है कि QSS Security एजेंसी को हटा कर नई एजेंसी को लाया जाएगा। सोसाइटी में गठित कमिटी नई एजेंसी का चयन करेगी।