-सुविधाओं से युक्‍त 20 मंजिला बिल्डिंग का होगा निर्माण
-बिल्‍डर ने 4 साल में काम पूरा करने का किया दावा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: 11 प्रोजेक्‍ट की शानदार सफलता के बाद श्री विनायका ग्रुप अपने नए प्रोजेक्‍ट के लिए तैयार है। यह प्रोजेक्‍ट शहर की सबसे प्राइम लोकेशन सेक्‍टर अल्‍फा दो के कामर्शियल बेल्‍ट में है। जहां पर दुबई व सिंगापुर की तर्ज पर बिल्डिंग का निर्माण किय जाएगा। यह बिल्डिंग 20 मंजिल की होगी। जिसमे 4 फ्लोर रिटेल, 4 फ्लोर पार्किंग व बाकी की मंजिलों में लगजरी होटल रूम,  सुइट अरिक्ति लॉबी के साथ बनाए जाएंगे। ग्रुप के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ मुहुर्त पर नए प्रोजेक्‍ट का भूमि पूजन किया गया। लोगों ने प्रोजेक्‍ट को पसंद किया और बुकिंग भी कराई।

यह होगी सुविधा
ग्रुप के CMD  अंकुर मित्तल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट NCR के सबसे अच्छे कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में गिना जायेगा। प्रोजेक्ट का नक्शा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पास हो चुका है। साथ ही विभिन्‍न एनओसी भी प्राप्त कर ली गई है। रेरा नंबर मिलने का इंतज़ार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के रूफ में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि क्लब, रेस्ट्रां, जिम, स्पा, बार आदि की उपलब्धि रहेगी। ग्रुप ने प्रोजेक्ट को रेरा आने के बाद 4 साल में पूरा करने का समय सीमा रखी है। उन्‍होंने बताया कि प्रोजेक्‍ट पर स्‍टूडियो अपार्टमेंट का एक स्‍ट्रक्‍चर तैयार किया गया है। जिसमें लोगों को बताया गया है कि स्‍टूडियो अपार्टमेंट किस प्रकार का होगा और उसमें क्‍या-क्‍या सुविधा मिलेगी। लोग प्रोजेक्‍ट पर आकर अपार्टमेंट का स्‍ट्रक्‍चर देख सकते हैं।