द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए है, जबकि चार अन्य को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दबोचा गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए है।

शारदा गोलचक्कर पर पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों की गिरफ्तारी
रविवार की रात थाना नॉलेज पार्क पुलिस टीम शारदा गोलचक्कर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन संदिग्ध युवक वहां से गुजरते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे तेज रफ्तार में नामौली की ओर भाग निकले। पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास की ओर भागने की कोशिश की।

बदमाशों ने किया पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसकी पहचान दिवाकर सिंह के रूप में हुई, जो शाहजहाँपुर का रहने वाला है और फिलहाल गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। उसके अन्य दो साथी दीपांशु उपाध्याय और अभिषेक चौहान को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों भी गौतमबुद्धनगर में रह रहे थे।

रेपिडो बुक करके लूटते थे उनकी मोटकरसाइकिल
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, दो चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी रेपिडो बाइक चालकों को राइड बुक करके उनकी मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य है।

फेस-1 इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक घायल, दो गिरफ्तार
थाना फेस-1 पुलिस टीम दिल्ली की ओर से आने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे तेज रफ्तार में बाइक मोड़कर सेक्टर 14ए के पीछे गंदे नाले की पटरी से दिल्ली की ओर भागने लगे। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान विकास उर्फ गुल्लू के रूप में हुई, जो इटावा का रहने वाला है और नोएडा में किराये के मकान में रह रहा था। उसका साथी विजय, जो मूल रूप से इटावा का ही निवासी है और फिलहाल दिल्ली में रह रहा था, उसे भी पकड़ लिया गया है।

पहले भी दे चुके है लूट और चोरी की कई वापदातों को अंजाम
इन बदमाशों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, मोबाइल के कुछ पार्ट्स, चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी मोबाइल लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल थे।

पुलिस की मुस्तैदी से बढ़ते अपराधों पर लगाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। साथ ही, इनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।