द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर में पिछले कुछ घंटों में मानसिक तनाव के चलते तीन अलग-अलग लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तीनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
38 वर्षीय व्यक्ति ने दी जान
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि विकास गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष सर्फाबाद गांव में रहते थे। वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले थे। रविवार को उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले तनवीर पुत्र जगदीश मूल निवासी जनपद मथुरा उम्र 22 वर्ष ने रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
महिला ने भी की आत्महत्या
फेज दो कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली अजीता मिश्रा पत्नी सोनू शर्मा उर्फ उपेंद्र शर्मा उम्र 25 वर्ष ने रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। महिला की शादी कुछ समय पूर्व हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।