द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख क्षेत्र के ऐस सिटी सोसाइटी में रहने वाली एक 44 वर्षीय महिला ने 21वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मानसिक तनाव में थी महिला
थाना बिसरख के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एकता उम्र 44 वर्ष थाना क्षेत्र स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में रहती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को एकता ने मानसिक तनाव के चलते हैं अपनी सोसाइटी के 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी।