-न्‍यायालय के पास फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का शुभारंभ
-5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा फुट ओवर ब्रिज

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला न्‍यायालय, कलक्‍ट्रेट, विकास भवन, बेसिक शिक्षा विभाग व अन्‍य स्‍थानों के लिए प्रतिदिन आने वाले हजारों लोगों को फुट ओवर ब्रिज की सौगात मिली है। यह ब्रिज लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। अधिकारियों ने दावा किया है कि लगभग 6 माह में फुट ओवर ब्रिज तैयार हो जाएागा। फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, विधायक धीरेंद्र सिंह, डीएम मनीष कुमार वर्मा, जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमेन्द्र सिंह भाटी, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपाल सिंह भाटी व अन्‍य के द्वारा किया गया।

72 मीटर लंबा है फुट ओवर ब्रिज
दैनिक यात्रियों को कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय पहुंचने के लिए 72 मीटर लंबाई और 03 मीटर चौड़ाई का फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। फुट ओवर ब्रिज के बनने के बाद पैदल चलने यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। साथ ही वृद्ध लोगों के लिए लिफ्ट भी तैयार की जाएगी। यह लिफ्ट आठ लोगों को एक साथ लेकर आ जा सकती है। धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह फुट ओवर ब्रिज आने वाले समय में जनता के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा। दैनिक यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर को उत्तर प्रदेश को आर्थिक राजधानी माना जाता है। इसलिए यहां के कार्यालय और मुख्यालय भी उसी स्तर के ही होने चाहिए। ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल चलने वाले यात्रियों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही थी। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।