
-स्कूल जा रहे बच्चे पर हमला कर फाड़े कपड़े
-कुत्ते के कारण सेक्टर के लोगों में डर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा एक सेक्टर में पागल कुत्ते का आतंक व्याप्त हो गया है। कुत्ता हर व्यक्ति की तरफ काटने के लिए दौड़ता है। कुछ लोग भाग कर अपने आप को बचा लेते हैं जो नहीं भाग पाते वह कुत्ते का शिकार हो जाते हैं। बुधवार को सुबह से शाम तक में पागल कुत्ते ने बच्चों व महिलाओं सहित 5 लोगों को निशाना बनाया। कुत्ते के काटने के बाद सभी लोग उपचार करा रहे हैं। कुत्ते के कारण सेक्टर के ए ब्लाक में रहने वाले लोगों में डर व्याप्त हो गया है। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है कि आवारा कुत्तों को सेक्टर से हटाया जाए।
स्कूल जा रहे बच्चे पर हमला
बुधवार सुबह सेक्टर में रहने वाला छात्र रुचित स्कूल जा रहा था। इस दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे को काटने के साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए। बाद में आस-पास के लोगों ने कुत्ते को भगाया। सेक्टर निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते ने उन पर भी हमला किया था। साथ ही गुजंन, प्रतिभा व अन्य को भी काट चुका है। सेक्टर निवासी हरेंद्र भाटी का कहना है कि अवारा कुत्तों के कारण सेक्टर के लोगों में डर व्याप्त है। प्राधिकरण से मांग की गई है कि कुत्तों को पकड़ा जाए।