-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जीटा-1 सेक्‍टर में किया जा रहा निर्माण
-पार्क में विज्ञान के मॉडल होंगे आकर्षण का केंद्र

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की पहचान पूरे देश में है। जिसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि यहां के सेक्‍टरों का नाम साइंस में प्रयोग होने वाले शब्‍दों के आधार पर रखा गया है। जैसे अल्‍फा, बीटा, चाई, व अन्‍य। साथ ही शहर में थीम के आधार पर पार्कों का नाम भी रखा गया है। इसे और आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण के द्वारा शहर में साइंस पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। पार्क निर्माण के लिए टेंडर जारी होने के साथ ही निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। निर्माण से पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्‍मी वीएस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

छात्रों को मिलेगा ज्ञान
साइंस पार्क को शहर में अलग पहचान देने का प्रयास चल रहा है। खास बात होगी कि पार्क में सुंदर पौधे, फूल, झूलों के रूप में आकर्षक नजारे के साथ ही छात्रों को विज्ञान की जानकारी भी मिलेगी। पार्क में खेलने के साथ ही ज्ञान भी प्राप्‍त करेंगे। पार्क में अबेकस, पीरियोडिक टेबल, फ्लोटिंग बर्ड जैसे विज्ञान मॉडल होंगे। पार्क में विज्ञान से संबंधित कुछ अन्‍य चीजों को भी रखने के लिए मंथन चल रहा है। अधिकारियों का कहना है‍ कि अगले कुछ माह में साइंस पार्क को विकसित कर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।