-स्‍वागत को उमड़ा सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम
-शादी समारोह में राजकुमार भाटी के यहां पहुंचे अखिलेश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ग्रेटर नोएडा की डाक्‍टर बिटिया को वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने यमुना एक्‍सप्रेस वे के जीरो प्‍वाइंट पर पहुंचकर अखिलेश यादव का भव्‍य स्‍वागत किया। कार्यकर्ताओं के काफ‍िले के साथ वह डाक्‍टर बिटिया को आशीर्वाद देने के लिए डेल्‍टा 3 सेक्‍टर पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्‍या में सेक्‍टर के लोग भी पहुंच गए। आशीर्वाद देने के बाद लगभग एक आधे घंटे तक उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से वार्ता की।

राजकुमार भाटी की बेटी को दिया आशीर्वाद
सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी की बेटी डाक्‍टर प्रतिष्‍ठा भाटी की शादी 8 फरवरी को होनी है। शादी से एक दिन पूर्व ही प्रतिष्‍ठा को आशीर्वाद देने के लिए अखिलेश यादव राजकुमार भाटी के घर पहुंचे। प्रतिष्‍ठा को आशीर्वाद दिया और परिवार के लोगों के साथ वार्ता की। सपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता कर उन्‍हें एकता का मंत्र दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, फकीर चंद नागर, सुनील भाटी, यूनुस प्रधान, कपिल ननका सैफी, दीपक देवटा, ओंकार भाटी, जगवीर नंबरदार, अक्षय चौधरी, विनोद लोहिया, महेश भाटी, जुगती सिंह, शौकत अली चेची, विक्रम टाइगर, इंजी गजेन्द्र यादव, हसरुद्दीन खान, हुकुम सिंह भारती, संजय खान, अनूप पंडित, आशु चौधरी, अभिषेक भाटी, बालेश्वर बाल्मीकि, विवेक बेनीवाल, मंदीप भाटी, आदि मौजूद रहे।