-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्‍ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीयों को अमानवीय तरीके से भारत प्रत्यर्पित करने के विरोध में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला संगठन मंत्री मुकेश शर्मा के नेतृत्‍व में किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और आलोचना की। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी वेदप्रकाश पांडे को सौंपा। मामले में अमेरिका के खिलाफ सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराने की मांग की।

दर्ज कराएं विरोध
जिला संगठन मंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने संसद के अंदर इस बात का ना तो कोई स्पष्टीकरण दिया है और ना ही अमेरिकी दूतावास को अथवा अन्य किसी माध्यम से अमेरिका की ट्रम्प सरकार की आलोचना करते हुए कोई कड़ा संदेश ही दिया है। इससे यह प्रतीत होता है कि भारत सरकार को भारतीय नागरिकों की मान मर्यादा की कोई चिंता नहीं है। आवश्यकता है कि भारत सरकार व देश के विदेश मंत्री को अपना राष्ट्रवादी चेहरा दिखाना चाहिए क्योंकि खबरें आ रही हैं कि जल्‍द ही सैकड़ों और प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से शीघ्र निर्वासित कर भारत भेजा जाएगा। इस अवसर पर धर्म सिंह बाल्मीकि, गौरव लोहिया, मोहित भाटी , कपिल भाटी, रमेश वाल्मीकी, गौतम सिंह, बॉबी प्रधान, कैलाश बंसल, विक्की लाल गौतम, अजय कुमार, संदीप भाटी, अमन सिंह, तरुण कुमार, आदेश कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।