द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफाश किया है जहां ठगी के धंधे को धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा था। गिरोह के लोगों ने सोशल मीडिया का उपयोग कर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर धोखा दिया। कंपनी द्वारा लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। यह गिरोह लोगों से लोन दिलाने के लिए दस्तावेज और सेवा शुल्क के रूप में पैसे लेता था, लेकिन बाद में लोन देने में विफल रहता था। जब लोग इनसे संपर्क करने की कोशिश करते थे, तो ये उनकी कॉल नहीं उठाते थे।

इनकी हुई धरपकड़
इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान अरिहंत जैन, धर्मेंद्र और आकाश। इनके पास से कई उपकरण, मोबाइल फोन, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने कई लोगों से धोखाधड़ी की और लोन दिलाने के नाम पर पैसे वसूले। इस गिरोह ने विभिन्न नामों से कंपनियां बनाई थीं और वे धोखाधड़ी के लिए विभिन्न बैंकों के खातों का भी उपयोग कर रहे थे।

पूछताछ में कबूला अपराध
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पीड़ित को हमने ही कॉल करके लोन के लिए कहा था और उससे दस्तावेज मंगाये थे। बाद में लोन दिलाने के एवज में हमने उससे कुल 1,38,155 रूपये लिये थे। लोन का विश्वास दिलाने के लिए हमने उसको 9,98,000 रूपये का चेक एयू स्माल फाईनेंस बैंक खाते का व्हाटसएप किया था। बाद में हमने उसका लोन नहीं कराया था। इसके अलावा हम लोगांे द्वारा अन्य लोगों से भी लोन दिलाने के एवज में पैसा हड़पा गया है। हम लोगो द्वारा इसी काम के लिए अन्य कम्पनी जैसे मनी ऑन नवाकर फाईनेंसियल सर्विेसेज, मनी वन मैनेजमेन्ट सर्विसेज तथा नवाकर फाईनोविजन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बना रखी थी, जिनके एवज में हम लोगांे से लोन दिलाने के नाम पर पैसा लेते थे। जब ग्राहको को लोन नहीं मिलता था तो उनके फोन हमारे पास आते थे। हम लोगे उनका फोन उठाना बंद कर देते थे। आरोपियों के खातो को साइबर पोर्टल पर चेक किया गया तो एयू स्माल फाईनेंस बैंक के खाते पर तीन साइबर कम्पलेन गुजरात व मध्य प्रदेश से है। कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते पर तीन साइबर कम्पलेन रजिस्टर्ड है। फिनकेयर स्माल फाईनेंस बैंक के खाते पर 2 साइबर कम्पलेन रजिस्टर्ड है।