-आइबीए ने किया उद्यमी संवाद व साम्मान समारोह का आयोजन
-एंट्री और एग्जिट गेट का निर्माण कराने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के द्वारा इकोटेक तीन में उद्यमीयों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम का शीर्षक था GNIDA अधिकारी- उद्यमी संवाद व साम्मान समारोह। बैठक में प्राधिकरण के प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिरकत की। उद्यमियों ने उन्‍हें औद्योगिक क्षेत्र में व्‍याप्‍त विभिन्‍न समस्‍याओं की जानकारी दी। कहा कि कई ऐसी इंडस्‍ट्री है जहां पर पानी का कनेक्‍शन नहीं है लेकिन बिल आ रहा है। अधिकारियों ने उद्यमियों की सभी समस्‍याओं को हल कराने का आश्‍वासन दिया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अच्छे कार्यों के लिए संस्था ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

उद्यमीयों ने रखी यह समस्‍या
इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अमित उपाध्‍याय ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में आए उद्यमियों ने समस्‍याओं को अधिकारियों के सामने रखा। मांग की कि निय‍मित साफ सफाई कराई जाए, प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े का निस्तारण किया जाए, नालियों की सफाई हो, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सही की जाए, एंट्री और एग्जिट गेट का निर्माण, पुलिस चौकी का निर्माण हो, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात की सुविधा आदि समस्‍याओं को अधिकारियों के सामने रखा। अथॉरिटी के अधिकारियों ने यह आस्वस्त किया है कि उपरोक्त सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। पानी के बिलों के माफी की योजना का भी विस्तृत जानकारी साझा हुई, जिन उद्योगों में पानी की सप्लाई नहीं है और वहां पर पानी के बिल भेजे गए हैं उन सभी को माफी योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। कहा कि भविष्य में सभी औद्योगिक क्षेत्र में पानी और सीवर की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से ओएसडी श्री नवीन कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक ( परियोजना) आशीष कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम, राजेश , सन्नी यादव, सुनील चतुर्वेदी व अन्‍य लोग मौजूद थे। साथ ही इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के महासचिव सुनील दत्त, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्षा खुशबू सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी दर्शन शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कार्यकारिणी के सभी सदस्य पूर्णेन्दु घोष, एसके शर्मा, अजय शर्मा, नरेश चौहान, हर्ष तोमर और क्षेत्र के अन्य उद्यमी शामिल हुए।