द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर की पाॅश सोसायटी जेपी ग्रीन में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग डीलर ने मानसिक तनाव के चलते आईथम गलेरिया माॅल की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह जेसीबी मशीन के डीलर थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लंबे समय से मानसिक तनाव में थे
थाना बीटा दो के प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि आशीष आनंद निवासी जेपी ग्रीन सोसाइटी किशन कोट स्थित एक फ्लैट में रहते थे। उन्होंने बताया की बीती रात को वह थाना बीटा-2 दो क्षेत्र में स्थित आइथम गलेरिया मॉल में खरीदारी करने गए थे। उन्होंने 12वीं मंजिल से छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार उन्होंने आत्महत्या किया है। उनकी ग्रेटर नोएडा में जेसीबी बेचने के लिए ऑथराइज्ड डीलरशिप है। पुलिस मृतक की पत्नी से आत्महत्या के कारण के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।