![](https://www.thenewsgali.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-12.39.54-PM.jpeg)
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : प्रतिष्ठित छत्रसाल स्टेडियम में रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा आयोजित वार्षिक क्षेत्रीय एथलेटिक मीट 2024-25 का शानदार उद्घाटन हुआ। इस भव्य आयोजन में खेल जगत और समाज के प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिससे युवा एथलीटों का हौसला और भी बढ़ गया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय गोयल, पूर्व महापौर सुनीता कांगड़ा, सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी रघुनंदन शर्मा, करगिल युद्ध नायक कैप्टन अखिलेश शर्मा और अंतरराष्ट्रीय एथलीट ऋचा सूद जैसे सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। इनके प्रेरणादायक शब्दों ने युवाओं में जोश और आत्मविश्वास भर दिया।
खेल प्रतिभा का अद्भुत संगम
रायन स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बताया कि रायन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस की 13 शाखाओं के प्रतिभाशाली युवा एथलीट इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। खेल मैदान में उनका जुनून, टीम वर्क और खेल भावना देखने लायक थी। एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट्स में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।