द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बस ने कुचला। वह बस के अगले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटे आईं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

निजी फर्म में कार्यरत था रमेश
इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान रमेश कुमार (49) के रुप में हुई है। वह एक निजी फर्म में कार्यरत थे और किसी जरूरी काम से सड़क पार कर रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफतार बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह बस के नीचे आ गए। उनके हाथ, सिर और पैर में गंभीर चौंटे आईं है।

इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमेश को बस के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।