द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए RATYAL CONSTRUCTION (P) LTD कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत रहते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे सेक्टर-18 के अट्टा पीर चौराहे से धर दबोचा है।

इंटेलिजेंस और सर्विलांस से मिली कामयाबी
गिरफ्तारी लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से की गई। पुलिस का कहना है कि धनंजय कुमार पर कंपनी के फंड में गड़बड़ी करने और आर्थिक धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे थे। मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।

कई महीनों से था पुलिस के रडार पर
27 दिसंबर 2023 को कंपनी प्रबंधन द्वारा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया। आखिरकार, बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच कर रही है।