-लोगों का कहना है कई बार शिकायत नहीं हो रही सुनवाई
-नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी पड़ न जाए भारी

द न्‍यूज गली, नोएडा: महंगाई के दौर में आम जनता की सुविधा को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने जनता फ्लैट का निर्माण कराया था। आलम यह है कि नोएडा प्राधिकरण की अनदेखी के कारण जनता फ्लैट जर्जर अवस्‍था में पहुंच चुका है। लोगों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी जनता फ्लैट की सुध नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा नहीं ली जा रही है। ऐसे में जर्जर फ्लैटों के कारण वहां पर रहने वाले लोगों में डर व्‍याप्‍त हो गया है।

दिख रही सरिया
नोएडा के सेक्‍टर 71 में स्थित जनता फ्लैट की स्थिति यह हो गई है कि छत व सीढियों पर पड़े लेंटर का सरिया तक दिखने लगा है। कई स्‍थानों पर प्‍लास्‍टर पूरी तरह से टूट गया है। वहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि समय-समय पर यहां के प्‍लास्‍टर टूट कर गिरते रहते हैं। सीढि़यों से यदि 4-5 लोग एक साथ उतरें तो सीढि़यां हीलने लगती हैं। रहने वाले लोगों में डर है लेकिन मजबूरी के कारण वहां पर रहने को विवश हैं।