-दिल्‍ली में नए मुख्‍यमंत्री की घोषणा का हो रहा इंतजार
-दावेदाओं को अपने-अपने आकाओं से है बड़ी उम्‍मीद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले के भाजपा नेताओं के दिलों की धड़कन लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका प्रमुख कारण है कि नए जिलाध्‍यक्ष के नाम की घोषणा प्रदेश नेतृत्‍व के द्वारा किसी भी दिन की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि नए जिलाध्‍यक्ष के नाम की सूची तैयार है। पार्टी नेतृत्‍व इस वक्‍त दिल्‍ली में सरकार गठन की तैयारी में लगा है। इस कारण विलंब हो रहा है। दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री व मंत्री मंडल के नाम की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में नए जिलाध्‍यक्षों के नाम की सूची भी जारी कर दी जाएगी। फ‍िलहाल नए जिलाध्‍यक्ष पद के दावेदारों को अपने-अपने आकाओं पर पूरा भरोसा है।

मैदान में 31 दावेदार
जिलाध्‍यक्ष का पद बहुत ही अहम है। ऐसे में नए जिलाध्‍यक्ष के दावेदरों में 31 नाम शामिल हैं। इन लोगों ने पार्टी नेतृत्‍व को जिलाध्‍यक्ष पद के लिए अपना आवेदन भी दिया है। जो लोग पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से पार्टी की सेवा में लगे हैं उनमें से किसी एक को जिम्‍मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। कुछ लोगों के द्वारा यह दावा भी किया जा रहा है कि वर्तमान जिलाध्‍यक्ष पर ही दोबारा दांव लग सकता है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि अगले कुछ दिन में किसी भी वक्‍त नए जिलाध्‍यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है।