द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर में लावारिस पशुओं की समस्या एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। थाना दनकौर क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक की बाइक सड़क पर अचानक आए लावारिस सांड से टकरा गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

एक हफ्ते तक लड़ा जिंदगी और मौत की जंग
थाना दनकौर प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि न्यू हैबतपुर गांव थाना बिसरख निवासी अंकुश (24) बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक लावारिस सांड सामने आ गया, जिससे उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई और उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अज्ञात बस की टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में एक और सड़क हादसे में 55 वर्षीय रमेश की जान चली गई। सेक्टर-76 के पास एक अज्ञात बस चालक ने रमेश को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।