-10 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है निर्माण
-सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने किया लोकार्पण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की विभिन्‍न सोसायटी व सेक्‍टरों में रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों को दो फुट ओवर ब्रिज के रूप में बड़ा उपहार मिला है। फुट ओवर ब्रिज की मांग लोगों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही थी। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया गया। फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने किया। लोगों ने सांसद, विधायक व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार जताया।

10 करोड़ से हुआ तैयार
फुट ओवर ब्रिज का निर्माण दो स्‍थानों पर किया गया है। सुपरटेक इको विलेज के निकट निर्मित 65 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज की लागत 5.23 करोड़ और यथार्थ हॉस्पिटल के समीप निर्मित ब्रिज पर लगभग 4.18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह ब्रिज विद्यार्थियों और जनसामान्य के लिए नई सुविधा, सुरक्षा व सुगम यातायात देगा। FOB, सड़क पार करने के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक होगा। शहर में प्राधिकरण के द्वारा कुछ अन्‍य स्‍थानों पर भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। जल्‍द ही उसे भी जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस अवसर पर GNIDA के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, प्रबंधक प्रभात शंकर, रोहित गुप्ता, बृजपाल राठी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।