![](https://www.thenewsgali.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-7.37.38-PM.jpeg)
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI), नई दिल्ली का दौरा किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को रिजर्व बैंक के कार्यों और इसकी कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। ताकि वह मौद्रिक नीति, मुद्रास्फीति नियंत्रण, ब्याज दरों और देश की मुद्रा के प्रबंधन में आरबीआई की महत्वपूर्ण भूमिका को समझ सकें। दौरे में 40 छात्र और 3 शिक्षकों ने भाग लिया। जिनमें डाक्टर श्वेता आनंद, डाक्टर विनय लिटोरिया और असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर नवीन कुमार शामिल थे।
मौद्रिक नीति के बारे मिली जानकारी
रिजर्व बैंक के प्रतिनिधियों ने छात्रों को आरबीआई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अदिति गुप्ता (डिप्टी जीएम, एफआईडीडी), मयूर पांडे, पूनम नैय्यर, विकास त्यागी और बाबासागर व अन्य अधिकारियों ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें मौद्रिक नीति, मुद्रा प्रबंधन और वित्तीय समावेशन के बारे में बताया। छात्रों को यह समझने का अवसर मिला कि रिजर्व बैंक किस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किन उपायों का पालन करता है। विशेष रूप से, छात्रों को मौद्रिक नीति के महत्व और मुद्रा प्रबंधन के कार्यों के बारे में जानकारी मिली।छात्रों ने महसूस किया कि रिजर्व बैंक की गतिविधियाँ किस तरह से हमारे दैनिक जीवन और आर्थिक निर्णयों को प्रभावित करती हैं।