द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

स्वाद सदन ढाबा के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना दादरी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधी सलमान (निवासी ग्राम जसौरा, थाना मुंडाली, जनपद मेरठ) को स्वाद सदन ढाबा, पेरीफेरल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 26 वर्ष है और इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।

अवैध तमंचा बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य आपराधिक मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।