-उपहार में दिया गृहस्‍थी का सारा सामान
-शहर के लोगों ने पहुंचकर नव दंपति को दिया आशीर्वाद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मंहगाई के दौर में गरीब परिवार के लिए बेटी की शादी करना बड़ी जिम्‍मेदारी होती है। कई परिवार इस जिम्‍मेदारी को उठाने में टूट जाते हैं। ऐसे परिवारों को हिम्‍मत देने का काम समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल ने किया है। अपनी शादी की 28 वीं सालगिरह पर उन्‍होंने 21 जोड़ों की शादी कराई। सभी जोड़ों को गृहस्‍थी का पूरा सामान उपहार में दिया। शादी पर आए पूरे खर्च को उन्‍होंने स्‍वयं उठाया। नव दंपति को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्‍या में शहर के लोग पहुंचे और ओम प्रकाश अग्रवाल के द्वारा किए गए कार्य को सराहा।

बैंड बाजे पर झूमे बाराती
शादी का पूरा इंतजात विशेष था। सफेद घोड़ों से सजी 7 बग्गियों में 21 दूल्हे सवार होकर विवाह स्थल पर पहुँचे। बारात में लोगों ने जमकर डांस किया। ओम प्रकाश अग्रवाल की पत्‍नी पूनम अग्रवाल ने बारात स्‍वागत किया गया। स्टेज पर जय माला और सम्पूर्ण रीति रिवाज से फेरों के साथ अलग- अलग सजे 21 मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ। नव विवाहित जोड़े के परिवार द्वारा ओमप्रकाश अग्रवाल उनके परिवार व समस्त समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मनोज सिंघल,पवन बंसल, कमल बंसल , मुकुल गोयल ,रामावतार अग्रवाल,विनोद अग्रवाल ,कमल गुप्ता , मंजीत सिंह , सौरभ बंसल , रवि शर्मा ,जीपी गोस्वामी , मोनू , विनय गोयल ,कपिल गुप्ता , केके शर्मा , अमित गोयल सहित‍ अन्‍य लोग मौजूद थे।