-किसानों के समर्थन में खड़े हुए राकेश टिकैत
-14 गांव की कमेटी बनाकर मार्च तक वार्ता का प्रस्‍ताव

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहे नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार दिन प्रतिदिन नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में 14 गांव के किसानों की नाराजगी बड़ी बाधा खड़ी कर सकती है। जेवर में पंचायत कर भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता चौधरी राकेश टिकैत ने जेवर के 14 गांव के किसानों के समर्थन में विभिन्‍न मांग की है। मांग की है कि 14 गांव की एक कमेटी बनाकर उच्च अधिकारियों से मार्च तक वार्ता कराई जाए। चेतावनी दी यदि मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर पवन खटाना, पवन चौरोली, रॉबिन नागर, सुनील प्रधान, अनित कसाना, पवन नागर, सुंदर खटाना, संदीप खटाना, जीते गुज्ज,र हसरत प्रधान, गुलफान, बिरजू सहित अन्‍य किसान मौजूद थे।

यह है मांग
भारतीय किसान यूनियन की पंचायत जेवर के नीमका गांव में हुई। यमुना प्राधिकरण के अंतिम चरण में विस्थापन होने वाले सभी 14 गांव का जेवर एयरपोर्ट में गलत नीतियों से चल रहे भूमि अधिग्रहण में यह मांग की गई। कृषि भूमि अधिग्रहण के बदले 20 प्रतिशत विकसित भूखंड, औद्योगिक शहरी क्षेत्र के हिसाब से सर्किल रेट रिवाइज किया, नीमका खाजपुर, थोरा का विस्थापन नहीं, कम से कम 100 मीटर का प्लॉट, घरों की कीमत का आकलन PWD और रेलवे के बदले हुए मानकों के हिसाब हो, हर परिवार के बेरोजगार बच्चों को उनकी योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी या एक मुश्त 30 लाख रूपए, खेतीहर भूमिहीन मजदूरों को 20 लाख रुपये, प्रत्येक सदस्य को बेरोजगारी भत्ता या घर के मुखिया को 50 लाख एक मुश्त रकम दी जाए व नाबालिग बच्चों को बालिग बच्चों के बराबर ही हक दिया जाए।