द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली ढाई साल के मासूम को जा लगी। इस दर्दनाक हादसे में अंश शर्मा नाम के बच्चे की मौत हो गई।

खुशी का माहौल पलभर में गम में बदला
शनिवार रात को इलाके में एक शादी समारोह में बारात चढ़ रही थी। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच बाराती झूम रहे थे, लेकिन इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग करनी शुरु कर दी। अचानक चली गोली सीधे अंश शर्मा को जा लगी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। परिजन बच्चे को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही बारात में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।