द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 तक शुरू करने की तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा और आव्रजन सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसी क्रम में एयरपोर्ट पर तैनात किए जाने वाले 131 पुलिसकर्मियों को लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पुलिस बल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और आव्रजन प्रक्रियाओं को कुशलतापूर्वक संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है।

तीन स्तरों पर होगी सुरक्षा व्यवस्था
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तरों में बांटा गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एयरपोर्ट के प्रथम सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी दी गई है, जो मुख्य सुरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करेगा। दूसरे स्तर पर एयरपोर्ट की निजी सुरक्षा व्यवस्था होगी, जबकि तीसरे सुरक्षा घेरे में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा को अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और प्रोटोकॉल श्रेणियों में बांटा गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों को यात्रियों के साथ उचित व्यवहार और अन्य देशों की भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे यात्रियों की सहायता बेहतर तरीके से कर सकें।

आव्रजन सेवाओं के लिए विशेष काउंटर
गृह मंत्रालय के विदेशी प्रभाग (आव्रजन अनुभाग) ने एयरपोर्ट पर 19 विशेष आव्रजन काउंटर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 10 काउंटर आगमन यात्रियों के लिए और 9 काउंटर प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए होंगे। इन काउंटरों पर विदेशी यात्रियों, वीवीआईपी मेहमानों और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा जांच की जाएगी।

पुलिस प्रशिक्षण पर विशेष जोर
एडीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि एयरपोर्ट पर तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित उच्च मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में आव्रजन प्रक्रिया, पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की जांच, यात्रियों की सुरक्षा जांच और कानूनी प्रक्रियाओं की बारीकियां शामिल है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से नामित 131 पुलिसकर्मियों में 11 निरीक्षक, 47 उप निरीक्षक और 71 आरक्षी शामिल है। इन सभी की उम्र 50 वर्ष से कम रखी गई है ताकि वे बेहतर ऊर्जा और कुशलता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें।