– उद्यमियों ने कहा 3 से 4 घंटे तक नहीं आती बिजली
– NPCL  की SMS सेवा पर भी खड़े किए सवाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: NPCL के द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति व उपभोक्‍ताओं को दी जाने वाली विभिन्‍न सुविधाओं के दावे उद्यमियों के सामने धरे रह गए। आईआईए कार्यालय में NPCL के साथ हुई बैठक में उद्यमियों ने एक-एक कर तमाम शिकायतें दर्ज कराई।कहा कि बिजली कटौती के बाद एक घंटे में आपूर्ति शुरू करने का वादा कभी पूरा नहीं होता है। NPCL की टीम ने उद्यमियों के द्वारा बताई गई सभी समस्‍याओं का नोट किया। आश्‍वासन दिया है कि सभी का निस्‍तारण किया जाएगा।

यह बताई समस्‍या
बैठक में उद्यमियों ने कहा कि बिना बताए बिजली की आपूर्ति अचानक से बंद कर दी जाती है। दोबारा आपूर्ति घंटो बाद शुरू होती है। यह कहा जाता है कि आपूर्ति एक घंटे में शुरू कर दी जाएगी लेकिन 3 से 4 घंटे बाद शुरू होती है।
उद्यमियों ने कहा विद्युत लाइनों के भूमिगतिकरण का कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। कहा कि कंपनी की SMS सेवाएं भी सही नहीं हैं और शिकायत पोर्टल भी अक्‍सर ब्लॉक हो जाता है। बैठक में चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल, राष्ट्रीय सचिव विषाद गौतम, सचिव सरबजीत सिंह,  जेएस राणा,  विजयेंद्र गोयल,  जगदीश सिंह, प्रदीप शर्मा, नवीन गुप्ता, राहुल कुमार आदि उद्यमियों हिस्‍सा लिया ।