-कुत्‍ते को बिना पट्टा व मजल लगाए लिफ्ट में आई थी महिला
-महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लिया हिरासत में

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बच्‍चों के प्रति महिलाओं को मातृत्‍व की मूर्ति माना जाता है लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटी में एक महिला का बच्‍चे के प्रति दबंग रूप देखने को मिला। लिफ्ट में पालतू कुत्‍ते को लेकर घुसी महिला ने बच्‍चे की पिटाई कर दी। बच्‍चा हाथ जोड़ता रहा लेकिन महिला को दया तक नहीं आई। पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला के व्‍यवहार पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

https://x.com/The_News_Gali/status/1892457310934749353?t=ELjmR4sdkuXosI_IQDshOA&s=19

यह हुई घटना
गौर सिटी-2 सोसायटी के 12 एवेन्‍यू की लिफ्ट में एक बच्‍चा जा रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि बच्‍चा लिफ्ट में अकेले था। कुछ देर बाद लिफ्ट रुकती है, एक महिला अपने पालतू कुत्‍ते के साथ लिफ्ट में प्रवेश करती है। महिला ने कुत्‍ते को पट्टा व मजल नहीं पहनाया था। कुत्‍ते को देखकर बच्‍चा डर गया। वह हाथ जोड़कर महिला से रिक्‍वेस्‍ट करने लगा। बच्‍चे को देखकर महिला के गुस्‍सा आ गया उसने बच्‍चे को पकड़कर पिटाई कर दी। पिटाई से बच्‍चा सहम गया है।