-इंटरनेट मीडिया पर लगाई ऊंट को बचाने की गुजार
-सूचना के बाद पुलिस व पशु प्रेमी हुए एक्टिव

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर वेस्‍ट में एक बिल्‍डर साइट के पास एक ऊंट को बांधकर मालिक 10 दिन से लापता हो गया। आस-पास की सोसायटी में रहने वाले लोग कई दिनों से ऊंट को बंधा हुआ देख रहे थे। बंधे हुए ऊंट की वीडियो बनाकर लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर उसे बचाने की गुहार लगाई है। मैसेज को देखकर पुलिस के साथ ही पशु प्रेमी भी सक्रिय हो गए हैं। ऊंट को बंधन से मुक्‍त कराने के लिए टीम जल्‍द वहां पर पहुंचेगी।

नहीं मिला है चारा
सोसायटी के लोगों ने एक्‍स पर वीडियो डालकर लिखा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में ऐस एस्‍पायर सोसायटी के पीछे आम्रपाली आदर्श सोसायटी परिसर टेकजोन-4 में कोई व्‍यक्ति ऊंट को बांध गया है। लोगों का कहना है कि ऊंट लगभग 10 दिनों से वहीं पर बंधा हुआ है। कोई उसे चारा देने के लिए भी नहीं आता है। उसकी स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो रही है। यदि ऐसा ही रहा तो उसकी मौत भी हो सकती है।