द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल को भूखंड दिलाने के नाम पर आरोपियों ने 65 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने नोएडा के सेक्टर 63 में ऑफिस खोलकर पीड़ित को जाल में फसाया और ठगी करने के बाद चलते बने। मामले में अलीगढ़ के रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुरेंद्र प्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्प्रिंग मिडोज सोसाइटी में रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वह रिटायर्ड कर्नल है। वह निवेश करने की इच्छुक थे। जेवर क्षेत्र में भूखंड के लिए कई लोगों के संपर्क में थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात बिहार के रहने वाले विकास सिंह से हुई जो की प्रॉपर्टी डीलर था। उसने जेवर में एक जमीन दिखाई और कहा कि अलीगढ़ के टप्पल के लोगों से यह जमीन खरीद सकते हैं। अलीगढ़ के विक्रम सिंह ने मुलाकात के दौरान तीन भूखंड बेचने के लिए कहा। रिटायर्ड कर्नल ने इच्छा जाहिर की और 15 लख रुपए के दो चेक दे दिए। धीरे-धीरे करके भूखंड के नाम पर 65 लाख रुपए पीड़ित ने आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।  2022 से लेकर अब तक आरोपियों ने ना तो जमीन दी और ना ही दस्तावेजों का सत्यापन कराया। आरोप है कि कथित भूमि मालिक ने भी पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है। सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।