द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कोंडली बांगर गांव में रहने वाला एक दो वर्षीय बच्चा सीवर के मैनहोल में जा गिरा। उसके परिजनों ने उसे बाहर निकलकर नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करवाया, वहां पर उपचार के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोंडली गांव की है घटना
थाना नॉलेज पार्क प्रभारी डा विपिन यादव ने बताया कि कोंडली गांव में रहने वाला 2 वर्षीय बच्चा सिद्धांत पुत्र चंद्रप्रकाश 21 फरवरी को अपने घर के बाहर सीवर के टैंक में गिर गया था। उसे सीवर टैंक से बाहर निकाल कर उसके परिजनों ने नोएडा के सेक्टर तीस स्थित चाइल्ड पीजीआई में उपचार के लिए भर्ती करवाया था। वहां पर उपचार के दौरान रविवार की रात को उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजन का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद से बच्चे के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चा सिद्धांत बेहद चंचल था। अचानक उसकी मौत से परिजन को गहरा सदमा लगा है।