-कुत्‍ते के हमले में घायल हुई महिला
-सोसायटी में पूर्व में भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आवारा कुत्‍ते ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटी के लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। कुत्‍तों के द्वारा आए दिन किसी न किसी पर हमला कर घायल कर दिया जाता है। कुत्‍तों के कारण सोसायटी के लोग इतना डर गए हैं कि बच्‍चों को अकेले बाहर नहीं निकलने देते हैं। आवारा कुत्‍ते ने एक महिला पर हमला कर उन्‍हें घायल कर दिया। हमले से महिला के पैर में काफी घाव हुआ है। इससे सोसायटी के लोगों में गहरी नाराजगी है।

बेसमेंट में हुआ हमला
गौर सिटी-2 सोसायटी में एक महिला अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह सोसायटी के बेसमेंट में गई थी। इस दौरान वहां पर एक आवारा कुत्‍ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्‍ते के हमले से महिला के पैर में काफी घाव हुआ है। उन्‍होंने किसी प्रकार कुत्‍ते को भगाया। जानकारी के बाद परिवार के लोग उपचार के लिए उन्‍हें डाक्‍टर के पास लेकर गए। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व सोसायटी की लिफ्ट में कुत्‍ते को ले जाने से मना करने पर एक महिला ने बच्‍चे की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद सोसायटी में लोगों ने हंगामा कर विरोध दर्ज कराया था।