द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेपी पब्लिक स्‍कूल ग्रेटर नोएडा में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों एवं खेल उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के 54 छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शिक्षा फंड देकर सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर स्पर्श ग्रुप के सीईओ डाक्‍टर अमित सक्सेना गौरव द्विवेदी, तथा स्‍कूल की प्रधानाचार्या रूबी चंदेल व अन्‍य लोग उपस्थित थे।

छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
शांति देवी मुरलीधर मेमोरियल योजना के तहत कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अलावा डाक्‍टर चंद्रशेखर द्विवेदी स्मृति छात्रवृत्ति (विज्ञान के लिए) और डाक्‍टर शक्ति पांडे स्मृति छात्रवृत्ति (संस्कृत के लिए) उन छात्रों को दी गई, जिन्होंने इन विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि गौरव द्विवेदी ने अनुभवों को साझा करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया। उनकी उत्साहवर्धक बातें विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दायक रही।