-आग लगने के कारण दुकान में रखे सिलेंडर में हुआ ब्‍लास्‍ट
-फायर विभाग की टीम ने एक घंटे में आग पर पाया काबू

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की ऐस सिटी सोसायटी के पास लगने वाली मार्केट में देर रात आग लग गई। कुछ ही देर में आग कई दुकानों तक फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना फायर विभाग को दी। फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया।

हुए कई ब्‍लास्‍ट
दुकानों में सिलेंडर रखे हुए थे। आग की चपेट में सिलेंडर भी आ गए। लोगों ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी देर में सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट होने लगा। एक के बाद एक तीन ब्‍लास्‍ट हुए। डर के कारण लोग पीछे हट गए। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। आग के कारण दुकानों में रखा काफी सामान जल गया।