द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख से बाइक कैब से दिल्ली लाजपत नगर अपने ऑफिस जा रही है सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) की एसजेएम हॉस्पिटल के पास ट्रक की टक्कर से सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में बाइक कैब चला रहा व्यक्ति को भी चोट आई है। युवती के भाई की तरफ से सेक्टर 63 थाने में हरियाणा नंबर के ट्रक के खिलाफ शिकायत दी गई है। युवती का नाम आकांक्षा गोयल हैं। वह मूल रूप से ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली थी। हाल में वह अपने भाई गौरव के साथ ऐस सिटी बिसरख में रह रही थी। उनके भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

भाई के साथ रहती थी आकांक्षा
आकांक्षा सोसायटी से बाइक कैब बुक कर ऑफिस जा रही थी। जब वह एसजेएम हॉस्पिटल के पास पहुंची तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। कैब चालक उसे आगे निकलने के लिए साइड ही दे रहा था, लेकिन वह इतनी तेज रफ्तार में था कि उसने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें आकांक्षा ट्रक के नीचे आ गईं। हालांकि इसमें कैब चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है। वहीं हादसे के बाद आरोपी वहां बिना रुके निकल गया।

चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की टीमें आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। आशंका है कि वह हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस चालक के करीब पहुंच गई है। जल्द ही उसको धर पकड़ हो सकती है।