द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दहेज हत्या का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ़ की रहने वाली थी महिला
थाना कासना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को प्रताप सिंह निवासी जनपद अलीगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बेटी पूनम की शादी 16 फरवरी वर्ष 2025 को मनीष नामक व्यक्ति के साथ की। यह गांव सिरसा का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार अपनी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों को दान दहेज दिया। पीड़ित के अनुसार शादी के अगले दिन से ही उसकी बेटी के ससुराल के लोग दहेज की और मांग करने लगे। उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उसके बाद पीड़ित ने 3 लाख 50 हजार रुपया उन्हें और दिया। आरोपी ने और दहेज की मांग की, लेकिन वह देने में असमर्थ रहे। पीड़ित के अनुसार शादी के मात्र 11 दिन बाद 28 फरवरी को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने पूनम को फांसी लगाकर हत्या कर दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने पूनम के पति मनीष, सास अनुराधा, देवर अनुराग, चाचा दिनेश, तारा मौसी के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
