
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लिटिल नर्चर स्कूल ग्रेटर नोएडा में दादा-दादी,नाना- नानी के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन कियाा गया। आयोजन का उद्देश्य उन्हें सम्मानित करना और उनके लिए एक खुशहाल दिन सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में छात्र अपने दादा-दादी,नाना- नानी के साथ पहुंचे। छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। उपस्थित लोगों ने छात्रों की प्रस्तुति को सराहा।
चेहरे पर आई मुस्कान
समारोह में प्री-प्राइमरी के छात्रों ने मंच पर गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। जिनसे दादा-दादी, नाना- नानी के चेहरों पर मुस्कान आ गई। उन्होंने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। लिटिल नर्चर स्कूल की प्रधानाचार्य शिल्पी गोयल ने ग्रैंडपेरेंट्सका आभार व्यक्त किया। कहा कि दादा-दादी, नाना- नानी बच्चों के जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्हें इस खास दिन पर सम्मानित करना अद्भुत है।