
-जुनेदपुर गांव के अभिषेक नागर व मसौता के सचिन भाटी का हुआ चयन
-पंजाब में होगा सीनियर फेडरेशन कप का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सीनियर फेडरेशन कप के लिए पहलवानों का ट्रायल नंदनी नगर अयोध्या में हुआ। ट्रायल में दोनों पहलवानों ने अपने दम का लोहा मनवाया। विरोधी पहलवानों को चारों खाने चित कर दिया। जीत की बदौलत दोनों पहलवान का चयन सीनियर फेडरेशन कप के लिए हुआ। सीनियर फेडरेशन कप का आयोजन पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 8 व 9 मार्च को होगा। चयन होने पर पहलवानों के साथ ही अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी।
यूपी पुलिस के पहलवान को हराया
रंजीत पहलवान ने बताया कि अभिषेक नागर 97 किलो भार वर्ग व सचिन भाटी मसौता का 65 किलो भार वर्ग में सिलेक्शन हुआ है। ट्रायल के सेमीफाइनल में अभिषेक ने 10 – 0 से मऊ के हर्षित को हराया और फाइनल में यूपी पुलिस के बादल को 8- 6 से हराया। सचिन ने सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर के अखिल को 4 – 1से और फाइनल में बागपत के शुभम को 6- 0 से हराया। दोनों पहलवानों ने प्रथम स्थान प्रात किया। चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवा,न पवन भाटी आदि लोगों ने दोनों को बधाई दी।