
-फायर विभाग की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर पाया काबू
-धूएं के कारण आस-पास की सोसायटी में रहने वालों को भी हुई परेशानी
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में सेक्टर 32-ए के पास डंपिंग ग्राउंड में दिन के वक्त आग लग गई। चलने वाली तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। वहां पर जिन लोगों का सामान रखा था उन्होंने कुछ सामान को सुरक्षित निकाल लिया। आग की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद फायर विभाग के कई वाहन मौके पर पहुंच। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बंद रहा।
Noida: नोएडा में सेक्टर 32-ए के पास डंपिंग ग्राउंड में दिन के वक्त आग लग गई, तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई @cfonoida pic.twitter.com/j5rXWvXN1z
— The News गली (@The_News_Gali) March 5, 2025
राहगीर हुए परेशान
आग लगने के कारण धूंए का गुबार निकलने लगा। तेज हवा से आग और बढ़ गई। धूंए के कारण आस-पास की सोसायटी के लोग भी परेशान हो गए। बगल से जाने वाली सड़क पर भी धूंआ फैल गया। इस कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। धूंए के कारण उस मार्ग पर यातायात बंद हो गया। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। आग बुझने के बाद यातायात चालू हो गया।